logo

लोकसभा अध्यक्ष ने दी केशवराय पाटन वासियों को ट्रेन की सौगात

बूंदी,केशवराय पाटन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोरोनाकाल में बंद हुई,कोटा, हनुमान गढ़ का पुनः ठहराव आज 5अक्टूबर से केशवराय पाटन स्टेशन पर शुरू हुआ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से इसी ट्रेन में सवार होकर केशवराय पाटन पहुंचे, और यंहा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बिरला ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि केशवराय पाटन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, पहले प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य शुरू कराया जाएगा,। आने वाले समय में अन्य ट्रेनों का ठहराव भी होगा, जनशताब्दी ट्रेन की अन्य ट्रेनों से कनेक्टिविटी देखकर, https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=171992 करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल , लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भाजपा नेता विकास शर्मा , एवं रेलवे के आला अधिकारी उपस्थित थे , ,ट्रेन का यहां ठहराव होने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला का भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मलिक, गोपाल नागर, गोपेश्वर निरखी, श्याम मनोहर भगत , महावीर जांगीड़ चंद्रप्रकाश भूत्या, पार्षद राजेश सैनी हरजीत केवट, मुकेश शर्मा, मुकेश मेघवाल, विनोद नामा, चमन चौधरी,ताज मोहम्मद खोकर, संदीप जैन,भाजयुमो के अर्पित तिवारी, मोटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी के एडवोकेट विश्वास जैन,अजीत जैन, सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया,

8
3818 views